विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी-सिविल लाइन स्थित कचहरी सदर रोड, झांसी क्लब में प्रगतिशील गहोई एसोसिएशन सिविल लाइन द्वारा आयोजित पारिवारिक होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन समारोह का संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र नगरिया, राजेंद्र पटवारी एवं महामंत्री भरत सेठ, रामजी बिलैया, रामजी खरया के संयोजन में हुआ भव्य आयोजन। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रकाश गुप्ता, समाजसेवी डॉ. सन्दीप सरावगी, भाजपा नेता मनमोहन गेड़ा, व्यापारी नेता संजय पटवारी, एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. एसआर गुप्ता (बरसैंया) द्वारा गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में हास्य कवियों ने श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी, देवेंद्र नगरिया, राजेंद्र पटवारी (पप्पू), भरत सेठ एवं अन्य लोगों द्वारा एक दूसरे के ऊपर फूल डालकर फूलों की होली का जमकर लुत्फ उठाया एवं राधा कृष्ण के गीतों पर लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम में भंग की तरंग, ठंडाई, चटपटी चाट एवं स्वरुचि भोज का लोगों ने आनंद लिया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ सीताराम बरसैया, के. सी निखरा इं. सुशील गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक खंताल, उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, ओमप्रकाश अमर, आय व्यय निरीक्षक, अवर रामजी खरया, मंत्री राजीव नगरिया, जगदीश सरावगी जगदीश सेठ, प्रचार मंत्री विनोद सरावगी, कार्यकारणी सदस्य लखन लाल गुप्ता, दिनेश सुहाने रामजी बिलैया आदि लोग मौजूद रहे। एवं आभार भरत सेठ महामंत्री प्रगतिशील कोई एसोसिएशन द्वारा व्यक्त किया गया।