रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। रंग पंचमी के महापर्व पर गुरसरांय गुराई बाजार में भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का 12 मार्च रविवार को देश के सुप्रसिद्ध कलाकार भजन गायिका संध्या तोमर फरीदाबाद,मयंक गिरी,वैष्णवी शर्मा,केतन तिवारी आदि दूरदर्शन आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा गुरसरांय में स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में भव्य स्तर पर रंग पंचमी पर पूजा अर्चना के उपरांत भजन संध्या का कार्यक्रम किया जायेगा कार्यक्रम आयोजक कमेटी के सदस्य धर्मेन्द्र सोनी बल्ले और प्रवीण सोनी ने इस सम्बन्ध में बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए मंच और बैठने की पूरी तरह से गुराई बाजार का प्रमुख मार्ग पूरी तरह तैयार कर लिया गया है यह कार्यक्रम गुरसरांय में रंग पंचमी पर ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से पूरी तरह अपने में एक अनूठा होगा जिसमें कई कुंतलो फूलों का प्रबन्ध किया गया है।