रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 7 मार्च मंगलवार को होली के पावन पर्व पर श्री हनुमान जी मंदिर थाना गुरसरांय के सामने भव्य सुंदरकांड संगीतमय कार्यक्रम श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ भव्यता से किया और एक दूसरे को तिलकोत्सव के उपरांत प्रसाद वितरण कर होली का मंगलवार सभी के जीवन में मंगल कामना के साथ भव्यता से मनाया इस मौके पर सुंदरकाण्ड की संगीतमय टोली जय बजरंग सुंदरकांड समिति गुरसरांय के तत्वाधान में हुआ जिसमें विद्याधर नायक, अमित सोनी, रामबाबू अग्रवाल,महावीर पटेल,शशिकांत नायक,कार्तिक पाठक पुजारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।