विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी– आज के समय मे जहाँ कोई किसी के काम नहीं आता वहां आसरा एनजीओ हमेशा की तरह दूसरों के दुख दर्द बाटने हमेशा आगे रहता है आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने सभी लोगो से अपील की थी कि एक गरीब कन्या आरती जिसके विवाह मे जो भी सहयोग करना चाहता है वह आगे आये इस अपील से कई लोग आगे आये और अपनी इच्छानुसार आर्थिक रूप से एवं उपहार आदि देकर सहयोग किया उनका आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया
इस विवाह मे जो जो सहयोगी साथी रहे वह आसरा एनजीओ अध्यक्ष पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष बंटी शर्मा, महासचिव कैलाश कुशवाहा, उपाध्यक्ष लीना मंशारमानी, आरती तिवारी,रीता मंगल,कल्पना वर्मा, वैशाली अग्रवाल,भावना त्रपाठी, बबली, सीमा शरद, गरिमा बसरानी,संगीता शिवहरे,रचना चौहान, विकास गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, अनूप राय, डम डम व्यास, राहुल गुप्ता,प्रमोद शिवहरे, सूर्यप्रताप सिंह, अर्जुन सिंह,अनिल विश्वकर्मा,विकास पटेल, तरुण जुनेजा,सिद्धार्थ दुबे,रामनारायण शर्मा, एड.अजय मिश्रा,एड. राकेश त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, विशाल ठाकुर ,अधिवक्ता (सचिव) प्रणव श्रीवास्तव, एड.अनिल शर्मा आदि सहयोग से ये विवाह सम्पन्न होने जा रहा है आसरा एनजीओ सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता है.