रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
समथर– आज कस्बा समथर में पत्रकारों द्वारा गांधी पार्क नगर पालिका में होली मिलन समारोह का आयोजन संजीव व्यास के द्वारा कराया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा चरण अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएस झा रहे इस अवसर पर पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर उमाचरण अग्रवाल एस एस झा महेंद्र नागर अनुपम श्रीवास्तव यशपाल गुर्जर अरविंद श्रीवास ज्ञानसू उपाध्याय मोहित शर्मा प्रभाकांत मिश्रा मानवेन्द्र सिंह गुर्जर सौरभ गुप्ता मुकेश दौहरे राघवेंद्र साहू उपस्थित रहे