दंगा नियंत्रण अपराध अभ्यास के साथ पुलिस का पैदल मार्च अपराधियों के लिए बना काल

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय पुलिस ने डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह और गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी की देखरेख में महिला/पुरुष आधुनिक बेहतरीन सज्जा धज्जा के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग करते हुए बेहतरीन जहां अभ्यास किया वही गुरसरांय क्षेत्र की मुख्य सड़कों बाजार आदि सार्वजनिक जगहों पर पैदल मार्ग किया और पुलिस के इस प्रदर्शन से पहली बार मुख्य सड़कों से लेकर विभिन्न चौराहों पर शराब पीकर बोलने वाले मनचले पूरी तरह होली के पहले ही रफूचक्कर हो गए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी का विशेष फोकस कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर पूरी तरह पुलिस की सुरक्षा चौकस व्यवस्था के प्रति डिप्टी एसपी गरौठा इस समय गुरसरांय थाना क्षेत्र समेत पूरे गरौठा सर्किल में लगातार दिन-रात में तेजी लाने के निर्देश के साथ-साथ स्वयं अपने क्षेत्र के थानों की ड्यूटीओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं पुलिस का पैदल मार्च काफी आकर्षण का केंद्र रहा और पुलिस का यह पैदल मार्च लगातार जहां जारी रहेगा वही कई जगहों पर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ हेतु सिविल ड्रेस में भी अपराधियों के विरुद्ध अपना सूचना तंत्र सक्रिय किए हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना घटने के पहले अपराधियों को दबोचा जा सके व कानून व्यवस्था का पूरी तरह पालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *