रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय– थाना गुरसरांय के अन्तर्गत ग्राम अस्ता निवासी रकपाल सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष ने आज दोपहर लगभग एक बजे घर के ऊपर बने कच्चे मकान में जाकर फांसी लगा ली। जब घर के लोगों को बहुत समय तक नजर नहीं आये तो उनकी जानकारी की और मुहल्ला सहित इधर उधर ढूंढ़ा लेकिन वह नहीं मिले। घर के परिजन ऊपर किसी काम से ऊपर छत पर गये तो ऊपर बने कच्चा कमरा बंद मिला परिजनों को शक होने पर फाटक से देखा तो वह फांसी पर लटके दिखे इस घटना को देख परिजन हतप्रद रह गये और घर में शोरगुल सहित कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गये और परिवार के लोगों ने कच्चे मकान के खपरैल को हटाकर किसी तरह कमरे में प्रवेश किया और घटना को लेकर गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी को जानकारी दी। घटना स्थल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।