• खुले वाहन में अभिवादन करतीं नजर आयीं रोशनी यादव
• दिव्य दरबार में उमड़ा अपार जनसमूह
• पृथ्वीपुर एवं निवाड़ी में अपार जनसमूह ने किया भव्य स्वागत
निवाड़ी ।श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम महाराज के आगमन को लेकर श्रद्धालु जन प्रातः काल से ही उनके इंतजार में रहे और और प्रातः कालीन बेला में वह पृथ्वीपुर पहुंचे जहां कांग्रेस के युवा नेता नितेंद्र सिंह राठौर के यहां उनका स्वागत हुआ। उसके पश्चात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रोशनी यादव जिला पंचायत सदस्य के निवास पर गये जहाँ हजारों लोग एकत्रित हुए । बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर द्वारा उपस्थित भक्त जनों को आशीर्वाद दिया गया । महाराज जी अपने काफिले के साथ अछरू माता मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने पहुंचकर अछरू माता मैया के दर्शन किए । इसके पश्चात निवाड़ी के लिए बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला रवाना हुआ । भक्तजनों के द्वारा शोभायात्रा में मोटरसाइकिल काफी संख्या में आगे आगे चल रही थीं, चार पहिया वाहन की कतारें भी काफी संख्या में इस शोभायात्रा में रहीं। कार्यक्रम की आयोजक रोशनी यादव जिला पंचायत सदस्य भी खुले वाहन में हाथ जोड़े नजर आईं । जगह जगह भव्य स्वागत पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हुआ।

संपूर्ण नगर में फूलों की बरसात श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले पर होती रही । कार्यक्रम की आयोजक रोशनी यादव भी सभी को अभिवादन करती रहीं । जैसे ही पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आयोजन स्थल पर पहुंचे,वहां उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंच पर रोशनी यादव जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं बड़ी ही भावविभोर हूं इतना अपार जनसमूह श्री महाराज जी के दर्शनों के लिए उमड़ा है उनका मैं कृतज्ञता से आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि महाराज जी के आगमन से बुंदेलखंड की यह निवाड़ी जिला की धरती धन्य हो गई। आयोजन स्थल पर इतना अपार जनसमूह निवाड़ी के इतिहास में पहली बार उमड़ा।