टीकमगढ़/बल्देवगढ़ लाडली बहना योजना के वर्चुअल शुभारंभ का कार्यक्रम जनपद पंचायत केबीआरसी भवन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्य कायक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना लागू करने का ऐलान किया गया था। जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया है। लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही लाडली बहना योजना का संचालन किया जाएगा योजना के तहत जिले की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। जिसके आवेदन 25 मार्च से भरे जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने का आव्हान किया इस अवसर पर एसडीएम सौरभ मिश्रा, सीएमओ बालकिशुन पटेल, तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा, जनपद पंचायत सीइओ प्रभाषराज घनघोरिया, महिला बाल बिकास अधिकारी महेश दोहरे, मंडल अध्यक्ष संदीप पायक, विश्वदीपक मिश्रा, दयाराम कुशवाहा, , संध्या चौरसिया, सुखवती आदिवासी, रजनी चढार, नारायणदास सोनी, भगवानदास कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, दयाचंद्र राय, राजकुमार चौरसिया, रामेश्वर सेन, मोहन चढार रहे।