दतिया – दतिया के उदगवा मंडल में कई दिनों से संचालित होने वाला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रकाश नगर की टीम को जोहरिया की टीम ने भारी रनो के अंतर से हराया जिसमे जोहरिया की टीम उदगावं मंडल की तरफ से फाइनल मुकाबले मे अपनी जीत दर्ज की आयोजित इस टूर्नामेंट में ये बड़ा ही रोमंचक मैच देखने को मिला जिसमे भारी संख्या में आस पास के गाँव के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज की टीम अपने गाँव ट्रॉफी के साथ गाजे बाजे के द्वारा अपनी ख़ुशी जाहिर की जिसमे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ सुकर्ण मिश्रा भी मौजूद रहे साथ ही अन्य भाजपा के पदाधिकारी, ग्रामीजन, उपस्थित रहे
उदगवां मंडल के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल विजेता जोहरिया टीम
