गुरसरांय (झांसी)।नगर में चल रही दो परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई।
नगर के खैर इंटर कॉलेज में प्रातः पाली में परिधान रचना एवं सज्जा के पेपर में 134 बालिकाएं पंजीकृत थी जिनमें 11 ने परीक्षा छोड़ी तथा 123 उपस्थित रहीं ।
सायं पाली में रसायन विज्ञान के पेपर में 290 पंजीकृत थे जिनमें से 3 अनुपस्थित रहे और 287 उपस्थित रहे,और समाजशास्त्र में केवल 1 बालिका ने परीक्षा दी ।
केंद्र व्यवस्थापक धन प्रकाश तिवारी, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के के सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट यासिर रजा, परीक्षा प्रभारी जगमोहन समेले,जितेंद्र सिंह पटेल एवं विनोद कुमार के साथ आंतरिक सचल दल में बशीर अहमद ,सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, श्रीमती मंजू वर्मा, सुरभि पटेल,शिवम गिरी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे ।संकलन में कुलदीप कोदवलकर ,कौशलेश मिश्रा, प्रवीण सिरोही ,कुलदीप वर्मा ,रवि सेन, देवेन्द्र पटेल ,प्रमोद आदि का सहयोग रहा ।
थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक मो हारून,महिला कांस्टेबल दीपिका गौतम,कांस्टेबल प्रिंस,होमगार्ड तेज खां एवं कमलापति नामदेव ड्यूटी पर तैनात रहे।
परीक्षा में जयमंगल यादव,राकेश तिवारी,वरुण कुशवाहा, कैलाश प्रकाश गुप्ता, सरजू शरण पाठक,आदि का सहयोग रहा।
दूसरे केंद्र श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र पर
केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह परिहार वाह केंद्र व्यवस्थापक गायत्री सेन एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार अधिशासी अधिकारी परीक्षा प्रभारी अशोक अग्रवाल से परीक्षा प्रभारी अभिषेक पटेरिया, संजय तिवारी, अंकित सेन, आशुतोष शर्मा, निर्मल शर्मा, रजनी चौहान, कल्पना पटेरिया, बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। की प्रातःपाली में परिधान रचना एवं सज्जा के पेपर में 134 बालिकाएं पंजीकृत थी जिनमें11ने परीक्षा छोड़ी तथा 123 उपस्थित रहीं
सायं पाली में रसायन विज्ञान के पेपर में 290 पंजीकृत थे जिनमें से 3 अनुपस्थित रहे और 287 उपस्थित रहे,, और समाजशास्त्र में केवल 1 बालिका ने परीक्षा दी।