रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।मामला 2 मार्च आज गुरुवार को गुरसरांय थाने में प्रकाश चंद्र जैन पुत्र स्वर्गीय खेमचंद जैन निवासी बाजार बगीचा मण्डी के सामने का है थाना गुरसरांय में तहरीर देकर बताया कि 20 फरवरी 2023 को रात्रि लगभग 8:00 बजे अशोक कुशवाहा पुत्र केशवदास,अन्तू धर्मेन्द्र पुत्रगण दयाराम, रज्जू पुत्र केशवदास,सचिन पुत्र रज्जू, भूपेन्द्र पुत्र प्रकाश ने बगीचे में आकर हमारी जाली एवं पिलर तोड़ने लगे जिसका विरोध हमारे बगीचे में रह रहे गुलजारी कुशवाहा व उनके लड़के ने किया तो इन सब लोगों ने उन दोनों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिससे गुलजारी उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।मारपीट करने वाले लोग जबरन बाउंड्री की जालियां तोड़कर साथ ले गए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए यह सब करीम नाका थाना गुरसरांय के रहने वाले हैं आज 2 मार्च गुरुवार को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार पुलिस ने धारा147,352,323,427,506 मै मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही तेज कर दी है।