विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी– समाज में एकजुटता व समरसता का भाव उत्पन्न करने, दहेज प्रथा के क्रूर दानवों पर अंकुश लगाने एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बजरंग दल समर्थित श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा विशाल सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ का आयोजन शीतला माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ, विशिष्ट अतिथि रहे समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी। सुबह 10:00 बजे दूल्हे पक्ष के लोग गल्ला मंडी पर एकत्रित हुए हजारों लोगों एवं बारातियों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ दुल्हन लेने 31 दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बारात नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए शीतला माता मंदिर पहुंची। इस सर्वजातीय विवाह सम्मेलन को देखने के लिए गल्ला मंडी से लेकर शीतला माता मंदिर तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनिल तिवारी एवं हरिमोहन नामदेव एवं सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने एक – एक कर 31 बहनों को उपहार भेंट कर एवं पैर छूकर बहनों को दिया जीवन सुरक्षा का वचन, निभाया भाई व पिता होने का फर्ज। सामूहिक विवाह सम्मेलन के 31 नव दंपतियों को विवाह के दाम्पत्य सूत्र में बंधने की दी शुभकामनाएं देकर किया विदा। हजारों लोगों को उद्बोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की समाज को जात पांत के आधार पर तोड़ने की कुचेष्टाएं हो रही हैं। ऐसे में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक समरसता की मिसाल साबित हो रहे हैं। एक स्थान पर अलग अलग जातियों व वर्गों के वर वधुओं का एक साथ विवाह वह भी नाम मात्र के खर्चे पर वास्तव में एक अनुकरणीय प्रयास है। हालांकि भारत के सामाजिक परिवेश को देखते हुए जहॉं अलग अलग समाज की परम्पराएं व रीति रिवाज भी अलग अलग हैं, ऐसे आयोजन के लिए ऐसे आयोजन प्रारंभ में तो चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। लेकिन ऐसी चुनौतियों को भी चुनौती देते हुए एक मौलिक विचार के साथ सुखद, साहसिक व सकारात्मक परिवर्तन के लिए कृत संकल्पित समिति समाज में कार्यरत हैं। सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह यज्ञ एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित रहे मुख्य अतिथि जवाहर लाल राजपूत, अतिथियों में विपिन पाठक, जितेंद्र पटेल, कमलेश दुबे, राजीव शर्मा एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव, अवधेश चौहान, जितेंद्र परिहार, जयभान चौहान, उदय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सेंगर, अनुज प्रताप सिंह, प्रदीप नामदेव सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल तिवारी ने की एवं आभार कार्यक्रम संयोजक ऋषि राना द्वारा व्यक्त किया गया।सर्वजातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का शीतला माता मंदिर मोठ में हुआ भव्य आयोजन, विशिष्ट अतिथि रहे समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी,