पुलिस कप्तान राजेश एस का फरमान,अपराधी अवैध कारोबारी परेशान

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। हार जीत की बाजी लगाते हुए गुरसरांय पुलिस ने ग्राम सरसैड़ा थाना गुरसरांय में जुआं खेलते हुए 9 जुआरियों को दो अदद गड्डी ताश 52-52 पत्ता सहित 5865 रुपये मालफड़ पर बरामद किए हैं जबकि जामा तलाशी में 685 रूपये अभियुक्तों के पास बरामदगी हुई है। बताते चलें जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी की देखरेख में गुरसरांय पुलिस इस समय अपराधियों के विरुद्ध तेजी से धरपकड़ अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत पिछले दिनों गुरसरांय पुलिस ने मड़ोरी में जहां जुआ खेलते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था वही इसके पहले अवैध शराब बिक्री को पूरी तरह अंकुश लगाते हुए बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबारियों से लेकर कस्बे में गांजा आदि मादक वस्तुओं की बिक्री करने आए दो अभियुक्तों को रंगे हाथों माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिससे गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी इस समय अवैध कारोबारियों पर पूरी तरह उच्चाधिकारियों के निर्देशन में धरातल पर शत-प्रतिशत कानूनी कार्यवाही कर अवैध कारोबार को लगाम लगाने में बहुत हद तक सफलता पा चुके हैं और कस्बे से लेकर क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में भगदड़ मची हुई है जिसके तहत1मार्च बुधवार को सुबह ही ग्राम सरसैड़ा में इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा गठित गुरसरांय पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर शेरपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह, सब इंस्पेक्टर फूल सिंह, सब इंस्पेक्टर मो० हारून, कांस्टेबल विवेक पाल, सत्यम मिश्रा, रंजीत पाल, सचिन दुबे, रामचरण, अंजनी कुमार, महिला कांस्टेबल कुंती सिंह, महिला कांस्टेबल अनीशा राजपूत आदि पुलिस टीम ने सरसैड़ा में मुखविरों का फैलाए नेटवर्क अनुसार मिली सटीक सूचना पर 9 अभियुक्तों राजकुमार पुत्र सुंदरभान, कवी पुत्र राम प्रताप कुशवाहा, दीनदयाल पुत्र जानकी पाल, कुलदीप पुत्र आनंद पाठक, कमलेश पुत्र ओमप्रकाश खरे, मुकेश पटेल पुत्र शंकर सहाय, राजेश कुमार पुत्र देवी प्रसाद, विक्की पुत्र मनोहर खंगार,सुरेन्द्र दुबे पुत्र लल्लू निवासी ग्राम सरसैड़ा थाना गुरसरांय जिला झांसी को को हार जीत की बाजी लगाते हुए रंगे हाथों उक्त 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर दी गई है। आए दिन जुआ शराब गांजा आदि अवैध कारोबारियों में बुरी तरह हड़कंप मचा हुआ है और गुरसरांय पुलिस ताबड़तोड़ अपराधियों के विरुद्ध दिन-रात पीछे लगी हुई है जिसके अच्छे परिणाम गुरसरांय में सामने यह आए हैं की धरातल पर कानून व्यवस्था का राज स्थापित होता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *