आगामी त्योहारों को लेकर समथर थाना परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर

झांसी – कस्बा समथर के थाना परिसर में आज उपजिलाधिकारी मोंठ जीतेन्द्र सिंह वीरवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर व क्षेत्र से आये हुए उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों से आगामी होली पर्व के विषय में वार्तालाप कर पूर्ण जानकारी ली। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों से आगामी त्योहार सव ए बारात के विषय में वार्तालाप की। त्योहारों के विषय में जायजा लेने के उपरांत।उपजिलाधिकारी मोंठ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने सत्य निर्देश दिए कि होली का त्योहार एक खुशियों का त्योहार है। इसे सभी लोग ह्रदय भाव से प्रेम पूर्वक मनाये। त्योहार में किसी प्रकार की अशांति का माहौल नहीं फहले।

यदि कहीं भी किसी प्रकार का उपद्रव सामने आता है तो सीघ्र ही पुलिस को सूचना दें उन पर सत्य कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग आपस में भाईचारे से मिलजुलकर त्योहार मनाये। इस मौके पर उमाचरण अग्रवाल मनोज तिवारी गन्धर्व सिंह गुर्जर काकाजू, रामकृपाल सिंह प्रधान लोहागढ़,कोमल सिंह राजपूत प्रधान पहाड़पुरा छोटे दुबे, श्यामा शरण उपाध्याय,कय्युम खां,अवदुल सत्तार, हाफ़िज़ इकवाल खां, मोहित शर्मा,शिवम त्रिपाठी, मानवेन्द्र सिंह गुर्जर, नितिन बसेड़िया, एवं सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *