रामकुवंर देवी के निधन पर हुई शोकसभाएं

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय/टहरौली (झॉसी)। बाबू सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार की धर्मपत्नी रामकुवंर देवी का 75 वर्ष की उम्र में निधन होने पर गुरसरांय में वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शोक संतृप्त आत्मा, परिवार जनों को धैर्य व शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर सुनील सिंह चौहान,रघुबीर सिंह यादव, सार्थक नायक, दिब्बन यादव,कौशल किशोर, सुरेश सोनी सरसैड़ा, आयुष त्रिपाठी, हरिचंद नायक, शौकीन खान, हरगोविंद लक्ष्कार, संदीप श्रीवास्तव, महीपत यादव, फूल सिंह परिहार, सुरेश पांचाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साहित्यकार मौजूद थे वहीं इसी क्रम में तहसील टहरौली के वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव की धर्मपत्नि रामकुवंर देवी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की टहरौली इकाई ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान शोक सभा आयोजित की गई तथा दिवंगत आत्मा की शांन्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में विशेष रूप से जगतपाल मिश्रा, आशीष उपाध्याय, अबध बिहारी गाता, रविन्द्र दीक्षित, बृजकिशोर नेता तिवारी, बबलू पटेल, संजय कुशवाहा, नरेश साहू, अशोक कुशवाहा, भूपेन्द्र राय, अंकित गौतम, बृजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र प्रजापति, जितेन्द्र दांगी, रूपम पिपरा ,पुष्पेन्द्र कुशवाहा, रियाज खान, अनिल कुशवाहा,बसंजीव कुमार, कृष्णकान्त साहू आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *