जीवन से खिलवाड़ ना करें यातायात नियमों को माने. : नगर मजिस्ट्रेट

विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी- सड़क दुर्घटनाओं में हो रही निरंतर वृद्धि को कम करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से यातायात विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रुप से यातायात जागरुकता अभियान चला रहा है और यह अभियान तब तक चलते रहेंगे जब तक की झांसी के शत-प्रतिशत लोग यातायात नियमों को मानने न लगे ,उसी उद्देश्य को लेकर आज झांसी के व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर ट्रैफिक वार्डन व सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन एवं नटराज मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (महिंद्रा )के द्वारा यातायात जागरूकता कैंप का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य ,नटराज मोबाइल के जनरल मैनेजर सी के पाठक की अध्यक्षता व यातायात विभाग से टी आई जगदंबा प्रसाद दुबे ,टी एस आई के के शर्मा व टीएस आई प्रेमपाल सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
यातायात जागरूकता कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव जी ने फीता काटकर किया एवं यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक करते हुए कहा कि,” इस तरह के अभियान अनवरत रूप से चलते रहना चाहिए लोग नियमों को जानते तो है पर कुछ लोग मानते नहीं हैं, अपने जीवन से खिलवाड़ ना करें यातायात नियमों का पालन स्वयं भी करें दूसरों को भी जागरूक करें ,जीवन अनमोल है मानव जीवन एक बार ही प्राप्त होता है अतः हेलमेट एवं सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। ‘ विशिष्ट अतिथि टीआई जगदंबा प्रसाद दुबे ने कहा कि आजकल के युवा बहुत स्टंट करते हैं दो पहिया वाहन में हूटर भी लगाते हैं स्टंट करके जीवन को खतरे में ना डालें बहुत ही शीघ्र स्टंट व गैर जरूरी हूटर बजाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी, इसलिए आपसे यह अपील करते हैं कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।” कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा एवं नटराज मोबाइल के जनरल मैनेजर सी के पाठक द्वारा स्मृति चिन्ह व नटराज की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर शैफाली शाक्या, टीम लीडर मुनीश कंचन ,फील्ड सेल्समैन रितिक कुमार ,उमा श्रीवास्तव, सृष्टि राजपूत, श्रुति गुप्ता आदि स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *