विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी- युवा नेता सदर बाजार निवासी प्रफुल्ल जैन अपनी टीम के साथ कहीं जा रहे थे, V2 मॉल इलाइट के पास उन्होंने देखा एक वृद्ध महिला निर्वस्त्र सड़क पार घूम रही है।जिसको देखकर इन सभी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए, प्रफुल्ल जैन ने पहले पुलिस में सूचना देने के साथ साथ तुरंत पास की दुकान से कपड़े लाकर उस महिला को महिला होने के नाते अपनी टीम की वरिष्ठ नेता उर्मिला पटैरिया से पहनबा कर प्रफुल्ल जैन ने उस महिला को थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया। जहां महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी ने वृद्ध महिला को पानी पिलाकर जानकारी ली।

जिसमे महिला बिहार जहानाबाद की बताई गई। और उसको प्राथमिक मेडिकल उपचार के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से भेजा। इस सराहनीय कार्य में प्रफुल्ल जैन विश्व हिंदू परिषद जिला सह मीडिया प्रभारी,दिलीप सोनी विश्व हिंदू परिषद जिला सह विशेष संपर्क प्रमुख, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी उर्मिला पटेरिया की झांसी शहर में सराहना हो रही है।