विकास का पहिया तेजी से दौड़ाने का क्षेत्र पंचायत बैठक में लिया फैसला,दिव्यांगजनों को वितरित की गईं ट्राई साइकिलें

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।क्षेत्र पंचायत समिति गुरसरांय ब्लॉक की बैठक 28 फरवरी मंगलवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख पदमा देवी टीकाराम पटेल की अध्यक्षता में और गरौठा जालौन सांसद केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधि जिनेंद्र जैन एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें बैठक का संचालन कर रहे खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने पुराने कामों के बारे में जानकारी दी और सभी सदस्यों से क्षेत्रवार विकास कार्यों के कराए जाने हेतु प्रस्ताव मांगे जिस पर बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने मिलकर विकास के बारे में लंबी चर्चा की और अपने अपने क्षेत्र में प्रमुख कामों को प्राथमिकता से कराए जाने हेतु प्रस्ताव रखें इस दौरान मुख्य अतिथि जिनेंद्र जैन एडवोकेट प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल स्वच्छता सभी के बेहतरीन स्वास्थ्य के साथ-साथ हर गांव गली से लेकर गांव को मुख्य मार्गों से सड़कों के माध्यम से जोड़ने के लिए आजादी के बाद से पहली बार युद्ध स्तर पर काम कर रही है इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को जन सहयोग से शासकीय योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारने के लिए संकल्पित लेकर काम करना होगा वही गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना होंगे खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने बैठक में जानकारी दी की कोई भी पात्र व्यक्ति शासन द्वारा निःशुल्क आवास व्यवस्था से छूट ना पावे जबकि किसी भी कीमत पर अपात्र व्यक्ति को ना चुनें वहीं ब्लॉक प्रमुख पदमा देवी टीकाराम पटेल ने कहा मेरा उद्देश्य हर गरीब को घर और रोजगार मुहैया कराने के साथ-साथ बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

आज विकासखण्ड कार्यालय मैं भव्य दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा विकलांगजनों को 33 पात्र लाभार्थियों को ट्राई साइकिलें वितरण की गई जिन्हें पाकर विकलांग जनों की चेहरे खिल गए आज के कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से एडीओ निखिल तिवारी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओपी राठौर, एपीओ मनरेगा साहिल सिद्धकी,पंचायत विभाग से एडीओ पंचायत रघुनंदन,एडीओ आईएसबी शिव प्रताप पटेल,खण्ड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत,पशु विभाग से प्रशांत राजपूत,अवर अभियंता परवेज खान,लघु सिंचाई विभाग से अवर अभियंता देवेंद्र पाल,लेखाकार हेमंत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र निरंजन,तेज सिंह निरंजन, दरयाव सिंह,गजेन्द्र सिंह,अशोक गुप्ता,रजत अग्रवाल,श्लोक सिंह,पिंटू बौद्ध, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर ग्राम प्रधान हैवतपुरा सर्वेश सिंह,अशोक पटेल सिर्वो,इंजीनियर रामस्वरूप घोष बंकापहाड़ी,राजू पाठक आमली,प्रवेन्द्र सिंह ढिपकई,शिवदयाल घुरैया,क्षेत्र पंचायत सदस्य मूलचंद प्रकाश तुर्कालहचूरा,मनोज रावत रमपुरा,गोपालदास भडोकर,मीरा देवी, कैलाश नारायण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला पुरुष और प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *