कलैक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोनीत हुए अनिल दीक्षित

रिपोर्ट-अमित संज्ञा ललितपुर

ललितपुर। मंगलवार को पूर्व निर्गत एजेण्डा के अनुसार कलैक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ की बैठक कलैक्ट्रेट कक्ष में श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उपस्थित सदस्यों के समक्ष यह बिन्दु रखा गया कि कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ का निर्वाचन कराया जाय अथवा सर्वसम्मति /सहमति से कार्यकारिणी का गठन कराया जाय। उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किये जाने की सहमति व्यक्त की गई मात्र सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन के माध्यम से कार्यकारिणी का गठन किये जाने का सुझाव दिया गया जिसका उपस्थित सदस्यों द्वारा सौरभ श्रीवास्तव के सुझाव का समर्थन नहीं किया गया ।
बृजकिशोर चतुर्वेदी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अनिल कुमार दीक्षित का नाम प्रस्तावित किया जिसे विनोद कुमार नामदेव द्वारा समर्थन दिया गया सौरभ श्रीवास्तव के अतिरिक्त अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से उक्त प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया गया । बहुमत से अनिल कुमार दीक्षित को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
प्रीतमलाल साहू द्वारा मंत्री पद हेतु देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित किया जिसे नेहा शुक्ला द्वारा समर्थन दिया गया, समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से उक्त प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया गया । बहुमत से देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को मंत्री मनोनीत किया गया
कार्यकारिणी में लोकेन्द्र राठौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीतमलाल साहू को कोषाध्यक्ष, नेहा शुक्ला को सांस्कृतिक मंत्री, रमेश चन्द्र श्रीवास को संगठन मंत्री, नरोत्तमदास को उपमंत्री, वीरेन्द्र कुमार जैन को आडीटर मनोनीत किया गया।
सभी उपस्थित सम्मानीय सदस्यों के उपस्थिति एवं सहमति हस्ताक्षर पत्र कार्यवृत्त का अंग होगा ।बैठक में नेहा शुक्ला, विनोद कुमार नामदेव, वीरेन्द्र कुमार जैन, बृजकिशोर चतुर्वेदी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार राठौर, मोहनदास, प्रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दीपक झाॅ, सौरभ श्रीवास्तव, रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, विकास श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, बृजेन्द्र कुमार, नरोत्तमदास, रश्मि खरे, नरेन्द्र कुमार जैन, लेाकेन्द्र राठौर, प्रीतम लाल साहू, श्रीमती लक्ष्मीदेवी, मनोज कुमार, अनिल कुमार साहू, रमेश चन्द्र श्रीवास एवं राजुल सक्सैना एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *