संगठन के हमारे एक मौठ के पत्रकार साथी पर खबर चलाने पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी

रिपोर्ट-कल्लू वर्मा /मानमेंद्र सिंह गरौठा

जिला झांसी तहसील गरौठा आज गरौठा बजरंग धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की एक मीटिंग संपन्न हुई इसमें संगठन के हमारे एक मौठ के पत्रकार साथी पर खबर चलाने पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से मुकदमा लिखने पर आज सभी पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी गरौठा को दिया एवं मीटिंग में निर्णय लिया गया अगर एक सप्ताह के अंदर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार साथी जिले स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे इस मौके पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी राम कुमार सिंह ने बताया किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न किया गया तो संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे कितनी बड़ी लड़ाई लड़ना पड़े इस मौके पर हमारे वरिष्ठ पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी बाला दिन राठौर राजेश सिंह परिहार राजेंद्र बुंदेला कमला कांत शर्मा मानवेंद्र सिंह यादव रिंकू यादव राजकुमार तिवारी समद खान कौशल किशोर संदीप श्रीवास्तव हेमंत यादव हजरत खान रिंकू सेंगरआदि पत्रकार मौजूद रहे बाद में सभी का आभार राजकुमार मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *