रिपोर्ट-शौकीन खान /कौशल किशोर गुरसरांय
चिरगांव (झांसी)। छोटी बिटिया समिति द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं शिशु रोग महा शिविर कनकने वाटिका रामनगर रोड चिरगांव मैं लगाया गया जिसका उद्घाटन कुंज बिहारी सिंह डायरेक्टर आकाशवाणी केंद्र झांसी के द्वारा किया गया शिविर में डॉक्टर रविकांत वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा बीपी एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गई 42 मरीजों को देखा गया तथा डॉक्टर ए०एस सिंघानिया द्वारा 98 नेत्र रोगी देखे गए जिसमें से 6 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिन को जिला अस्पताल भेजा गया संस्था द्वारा 10 गरीब विधवा विकलांग लोगों को चश्मे व निःशुल्क दमानिया दी गई शिविर की अध्यक्षता श्रीमती मुन्नी देवी के द्वारा किया गया व समिति की अध्यक्षा रामसखी के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि नीलम सिंघानिया रही एवं शिविर में सभी सदस्यों जानकी, शीला, विमला, सावरा, कांती, चंदा, ममता, रेखा, विमला, सुमन, रामवती, सुशीला, रानी, राखी, आशा, मंजू, राजा बेटी, मधुबाला आदि उपस्थित रहीं अंत में छोटी बिटिया समिति की सचिव सुषमा ने सभी का आभार व्यक्त किया।