रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र आर्थिक पिछड़ेपन के होते हुए भी गुरसरांय क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बशर्ते उन्हें सही दिशा मिलने की जरूरत है और पहली बार गुरसरांय के आस्क सॉल्यूशन क्लासेज गुराई बाजार गुरसरांय में उक्त कोचिंग सेंटर के संचालक गजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल देखभाल में पहली बार में ही सैनिक स्कूलों के लिए 4 छात्रों का परीक्षा में बेहतरीन रैंक पाकर प्रवेश स्थान सुनिश्चित हो गया है इससे गुरसरांय सहित गरौठा, टहरौली क्षेत्रों में खुशी की लहर अभिभावकों से लेकर स्कूल के शिक्षकों और कोचिंग संचालकों मैं दौड़ गई है इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक आयुष त्रिपाठी मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने कहां बच्चों को बेहतरीन गाइडलाइन पढ़ाई दौरान मिलने का ही अच्छा नतीजा आज पूरे क्षेत्र के लिए सामने आया है। इस दौरान शोभा द्विवेदी प्रधानाचार्य एसएम बी एस एस इंग्लिश मीडियम गुरसरांय, हरीश चंद्र नायक तहसील संयोजक विद्यार्थी परिषद गरौठा, सुरेश सोनी सरसैड़ा, मजदूर संस्थान के सचिव शौकीन खान समेत बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग मौजूद रहे जो छात्र सैनिक विद्यालय मैं चयन हुए हैं उनमें कक्षा 9 में अत्री पस्तोर पुत्र विनोद कुमार, देवराज गौर पुत्र अखिलेंद्र सिंह, आराध्या पटेरिया इन तीनो बच्चों को और कक्षा 6 में आयुष यादव पुत्र विवेक यादव बरगांय सभी चारों छात्र गुरसरांय क्षेत्र से है। जिन्हें विधार्थी परिषद द्वारा सम्मानित भी किया गया।