रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।मुख्य विकास अधिकारी ने प्रातःकाल विकास खण्ड बामौर पहुंच कर ग्राम पंचायत सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण और वृद्धावस्था मनोरंजन केन्द्र पहुंचकर योगाभ्यास कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया वृक्षारोपण।
शुक्रवार की सुबह मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद वृद्धावस्था मनोरंजन केन्द्र बामौर पहुंचे और वृद्धजनों के साथ योगाभ्यास कर उनसे हालचाल पूंछा। वृद्धजनों ने धार्मिक कथा वाचन सहित कुछ समस्याओं को रखा। जिन्हें उन्होंने तीन दिन में तत्काल निपटाने के निर्देश दिये। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी, दवा कक्ष सहित सफाई व्यवस्था को देखा और नियमित चिकित्सीय परीक्षण हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिये। इसके बाद ग्राम पंचायत में बन रहे आवासों को भी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा और संतुष्ट नजर आये।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, चिकित्साधिकारी के.के. राजपूत एडीओ पंचायत संतोष कुमार, रामचंद्र, ग्राम प्रधान बामौर संजय गुप्ता सचिव महेंद्र चौधरी, सुनील तिवारी, महेंद्र पटेल ऐपीओ दीपक, सुजान, लखन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा योगाभ्यास बलवीर एवं प्राथमिक स्कूल के समस्त अध्यापक गण द्वारा कराया गया।