विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी ।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 फरवरी को सिपरी बाजार के मुबारक मार्केट में किया जाएगा ।जिसमें डॉक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल एमएस ऑर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर अर्पित अग्रवाल एमबीबीएस एचडी द्वारा मरीजों को का निशुल्क जांच की जाएगी जिसमें मरीजों को 3 दिन की दवा मुफ्त दी जाएगी ।थायरोकेयर द्वारा सभी जांच पर 50% की छूट व एक्स-रे पर भी 50% की छूट दी जाएगी।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 26 को
