विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी। कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत देश भर में प्रेस वार्ता की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में रानीपुर जिला कैंप कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सचिव एवं एआईसीसी सदस्य मनीराम कुशवाहा एवम जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन श्री एचडी पटेल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सोनल पटेल नगर अध्यक्ष नत्थू सिंह तोमर दिलीप रंग वाले उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को अनदेखा कर मोदी सरकार अदानी और अंबानी को मदद करने में लगी हुई है।उन्होंने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और सरकार की विफलताओं से जनता आज परेशान हाल है। एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस सत्ता पक्ष के पूंजीपतियों मित्रों को सरकारी खजाने से खुली लूट की छूट से चिंतित है। उन्होंने बताया कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह जिस पर टैक्स हेवन देशों से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है। भारत की संपत्तियों पर एकाधिपतय स्थापित कर रहा है। इन सब पर सरकारी एजेंसियां, ना तो कोई कार्रवाई कर रही है और ना ही इनकी संदिग्ध गतिविधियों को नोट कर रही है। कांग्रेस पार्टी सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी ने कहा कि अडानी और मोदी के इस रिश्ते को कॉन्ग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर बताएगी कि “यह रिश्ता क्या कहलाता है और अडानी के यह है कौन” उन्होंने कहा कि जिस तरह से अदानी अंबानी की सच्चाई को जनता से छुपाया जा रहा है। इसको लेकर पूरे जिले में विधानसभा स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, तहसील स्तर पर, महानगर के वार्डों में एक विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।