रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
समथर (झांसी) 3 दिन पूर्व ग्राम बसोबई निवासी विवेक अहिरवार अपने खेत में नहर से पानी लगाने गया था तभी पैर फिसल जाने की वजह से वह नहर में डूब गया था इसकी सूचना मिलने के बाद से थाना समथर पुलिस द्वारा गोताखोरों के साथ टीमों को गठित करके नहर की सदन तलाशी की जा रही थी आज मंगलवार को थाना अध्यक्ष समथर सत्यप्रकाश शर्मा आरक्षी नीलेश द्विवेदी चालक अनिल कटियार व गोताखोरों सीताराम जितेन पवन एवं लाली के साथ जब नहर की तलाशी में ली गई तब बडेराऔर खकल नहर पुल के मध्य विवेक का शव दिखाई दिया इसको तुरंत नहर से बाहर निकाला गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने के द्वारा शव की शिनाख्त की गई पंचनामा आदि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल रवाना कर दिया गया