रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। दबंगों द्वारा गरीब मजदूर किसानों को उस समय गाली गलौज कर मारपीट कर दी जब वह गुरसरांय निवासी गल्ला मण्डी के सामने प्रकाश चंद जैन के बगीचे में काम कर रहे थे जिसको लेकर पीड़ित गुलजारी कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा निवासी मड़ोरी ने थाना गुरसरांय प्रार्थना पत्र देकर बताया की 20 फरवरी की रात्रि 8:00 बजे अशोक कुशवाहा पुत्र केशवदास कुशवाहा निवासी करीम नाका गुरसरांय और करीब 20 लड़कों के साथ आया और बगीचे की बाउंड्री की जालियां तोड़ने लगे जिसका गुलजारी और उसके बेटे ने विरोध किया तो अशोक एवं 20 अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया जिससे पीड़ित गुलजारी और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई और उक्त लोग मारपीट कर जबरिया बाउंड्री की जालिया तोड़कर ले गए पीड़ित की शिकायत पर गुरसरांय पुलिस ने कार्यवाही चालू कर दी है।