वृद्ध को घर से भगा कर मकान पर ताला लगा कर किया कब्जा मामला पहुंचा मुख्यमंत्री पोर्टल पर

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अजीबोगरीब दास्तान ग्राम बंकापहाड़ी थाना गुरसरांय तहसील टहरौली जिला झांसी अंतर्गत सामने आई है जो सभी को सुनने और देखने के बाद बुरी तरह झकझोर कर रख देती है मामला गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंकापहाड़ी का है जहां के निवासी शोभाराम पुत्र रमोले जोकि उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्धावस्था होने के चलते उनकी ही लड़की रामसखी ने जबरिया उनसे उनका घर खाली करवा लिया और ताला लगा कर अपनी ससुराल लखावती भाग गई ऐसी स्थिति में शोभाराम के लिए कोई भी रहने की जगह नहीं बची ऊपर से वृद्धावस्था के कारण वह चल फिरने से लेकर शारीरिक रूप से बुरी तरह टूटा हुआ है और उसकी देखभाल इसका भाई शिवनारायण करता है लेकिन बुढ़ापे में उसे नहीं मालूम था कि मेरी औलाद ही मेरे साथ दगा करेगी यह बात हमारे प्रतिनिधि को बताते हुए शोभाराम पुत्र रमोले ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016623003791 दर्ज कराते हुए शासन और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी लड़की ने उसके मकान ग्राम बंकापहाड़ी थाना गुरसरांय पर ताला डालकर कब्जा कर लिया है और ससुराल भाग गई है प्रार्थी वृद्ध है प्रार्थी की देखभाल प्रार्थी का भाई शिवनारायण करता है कृपया प्रार्थी का मकान कब्जा मुक्त कराकर कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *