रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
झांसी,-समथर में जिला स्तरीय गौ आधारित खेती योजना के अंतर्गत मोंठ तहसील क्षेत्र के ग्राम साकिन स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय उन्नत कृषि शिक्षा योजना केन्द्र पर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में जिला झांसी के ब्लॉक चिरगांव क्षेत्र से आये किसानों को प्रशिक्षण दिया गया एवं केन्द्र स्थित खेत पर बगैर रासायनिक कीटनाशक दवा छिड़काव के देशी पद्धति से बनाया गया जीवाणु युक्त जीवामृत का छिड़काव करके अच्छी पैदावार लेने के बिषय में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उपस्थित किसानों को पूरे फार्म हाउस का भ्रमण कराते हुए गौ आधारित खेती की फसल को प्रत्यक्ष दिखाया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक कृषि पंडित डॉ अबधेश प्रताप सिंह लल्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख, ने ब्लॉक चिरगांव से आये किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती करने के तरीके बताए एवं किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इसके बारे में बिस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई । केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए उनके हित में चलाई जा रही बिभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया । किसानों ने केन्द्र का भ्रमण के साथ गौ आधारित प्राकृतिक खेती को प्रत्यक्ष देखते हुए गाय का गोबर, गोमूत्र ,से किस प्रकार सभी फसलों की अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है इसके बिषय में जानकारी हासिल की । प्रशिक्षण द्वारा किसानों को जैविक खेती करने की विधि बताते हुये किसानों द्वारा व्यक्त की गई बिभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया । साथ ही किसानों को जैविक खेती करने में होने बाली किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए उनकी हर सम्भव मदद करने को तत्पर रहने की बात कही । कार्यक्रम में उपस्थित किसान प्रशिक्षण एवं भ्रमण के बाद प्राकृतिक खेती करने को उत्सुक दिखाई दिये ।