रिपोर्ट- संजीव व्यास समथर
समथर (झांसी) जिया टैलेंट यूनिवर्स डे बोर्डिंग स्कूल समथर में जूनियर बच्चों के द्वारा सीनियर बच्चों की विदाई पार्टी फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम हुए और सीनियर बच्चों को जूनियर बच्चों के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अपने विचार रखें इस कार्यक्रम में हाजी महबूब खान बहादुर अयोध्या दुबे उमा चरण अग्रवाल के साथ नगर के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे एवं बच्चों को आशीर्वाद उनके सफल होने की मंगल कामनाएं की कार्यक्रम के अंत में जिया टैलेंट के प्रबंधक मंजर खान ने कार्यक्रम मैं आए अतिथियों का आभार प्रकट किया