रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। ओमप्रकाश उर्फ झल्लन बिलैया की धर्म पत्नी विमला देवी बिलैया का 18 फरवरी को अकस्मात 65 वर्ष की उम्र में निधन होने पर कस्बा गुरसरांय में रमेश मौर्या की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई जिसमें कस्बे के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर श्रृद्धांजलि अर्पित की व दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से शोक संतृप्त आत्मा व परिवारजनों को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई शोकसभा का संचालन सुरेश सोनी सरसैड़ा ने किया इस दौरान छुन्ना कोठारी, रमाशंकर मोदी पूर्व पालिका अध्यक्ष,पूर्व इंस्पेक्टर साहब सिंह पुरैनिया,सतीश चन्द्र चौरसिया,राजेन्द्र प्रसाद बिलैया,रामकुमार सिंह पत्रकार,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,अशोक गुप्ता सचिव,कौशल किशोर,शौकीन खान,संतोष सिमरधा,राकेश सेन,कपिल कोठारी, दीनू चौधरी,बोरे अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।