रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)। देश के चोटी के संत और श्री राम जन्म भूमि के अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज के विशेष सानिध्य में झांसी जिले के कस्बा गुरसरांय में प्राचीन श्री राधाकृष्ण मन्दिर में भव्य मन्दिर निर्माण और भगवान श्री परशुराम की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश का इतिहासिक श्री राम महायज्ञ की विशाल शोभायात्रा 23 फरवरी 23 को निकाली जावेगी और देश के प्रसिद्ध श्री राम कथा वाचकों द्वारा राम कथा की जावेगी। रात्रि में देश के सुप्रसिद्ध रामलीला कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जावेगा। जिसमें मथुरा वृंदावन धाम से देश और विश्व पटल पर रामलीला मंचन कर लोकप्रियता का पताका फहरा चुके कलाकार भाग लेंगे इस यज्ञ में देश दुनिया के परमपूज्य संत श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज लगभग एक हफ्ता दर्शन और आम जनता को आर्शीवाद प्रदान करेंगे उनके प्रिय शिष्य पागल बाबा ने महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को शाम मीडिया को हुई तैयारियों के बारे में ए टू जेड जानकारी देते हुए बताया कि इस श्री राम महायज्ञ में देश भर के साधु संतो का महासंगम होगा जिसका सीधा मतलब है गुरसरांय नगरी अयोध्या धाम जैसी 23 फरवरी से 1 मार्च तक रहेगी और प्रतिदिन लाखों लोगों का भंडारा होगा मन्दिर निर्माण सहित यज्ञशाला आदि आदि व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर चलाकर लगभग 99% दाम तैयारियों का पूरा हो गया है। श्री पागल बाबा ने बताया गुरसरांय कस्बा समेत पूरे क्षेत्र और झांसी जिला बुंदेलखंड के लोगों द्वारा जो सहयोग और उत्साह कार्यक्रम की तैयारियों में देखा जा रहा है उससे स्पष्ट है कि झांसी जिले का यह इतिहासिक श्री राम महायज्ञ और साधु संतो का महासंगम होगा और उन्होंने बताया कि नगर के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर पर बन रहे भगवान श्री परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है मंदिर का मठ 21 फुट का बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। मंदिर पर अन्य सुंदरीकरण के कार्य चल रहे है। इसी को लेकर एक बैठक महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र एवं कार्यक्रम संयोजक पागल बाबा महाराज की अध्यक्षता मे प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें पागल बाबा महाराज ने कहा की राधाकृष्ण मंदिर पर आगामी 23 फरवरी को विशाल विष्णु महायज्ञ,भगवान श्री परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठा,रामलीला,रामकथा,विशाल मेले एवं भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने वताया की अयोध्या धाम के पूज्य महंत नृत्यगोपालदास जी महाराज भी यज्ञ में सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।श्री राम महायज्ञ में नगर व क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।आयोजन कमेटी की जिम्मेदारी भक्तों को दे दी गयी।यज्ञ प्राँगण में मेला,भोजन स्थल,ओर कथा पंडाल के लिए भी भक्तों को जिम्मेदारी दे दी गयी। इस मौके पर अखिलेश पिपरैया,सतीश चौरसिया,मूरत सिंह ध्वज , सुखदेव सिंह दीपू अस्ता,संतोष मिश्रा,नरेश रावत,अवधेश दुवे,जवाहर नायक, शिवकुमार तिवारी,बृजविहारी गुप्ता, मुकेश गुप्ता,अनिल मिश्रा,अखिलेश तिवारी,शिवस्वरूप मिश्रा,राजेश महाराज,अशोक मिश्रा,जानकी शरण,राजेश त्रिपाठी,अशोक पिपरैया, सुनील नायक,अवधेश तिवारी,मुन्ना पसौरा,बबलू पसौरा,राजकुमार त्रिपाठी,केश कुमार पुजारी,वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह, हरिशचन्द्र नायक,सन्दीप श्रीवास्तव,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर, शौकीन खान,फूल सिंह परिहार,अरूण चतुर्वेदी,अंकित सेंगर, सार्थक नायक सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे।