रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।बुंदेलखंड की प्राचीन विधा ख्याल गायन है जिसके अंतर्गत तुर्रा पक्ष एवं कलगी पक्ष के अंतर्गत सुंदर प्रतिद्वंदी ख्याल गायन हुआ करता है इसी परंपरा के तहत आज राकेश नामदेव उर्फ बाबा जी के यहां तुर्रा पक्ष का निशान पूजन एवं खयाल गायन का आयोजन किया गया जिसमें तुर्रा पक्ष की अध्यक्षता वरिष्ठ खयाल गायक शिवाजी चौहान ने की एवं कलगी पक्ष की अध्यक्षता सेठ राघव दास ने की इस सुंदर आयोजन में चंद्रभान सिंह चंद्र, राजेंद्र सिंह यादव, ओम प्रकाश पंडित, राम किशोर सुमन, भगवानदास बख्शी, लल्लूराम, लक्ष्मीनारायण अनुचर, बाबूलाल, रघुवीर यादव भगवत सहित दोनों पक्षों के ख्याल गायकों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी
शारदे छेड़ निराले तार
जागे विश्व लुप्त हो तंद्रा गूंजे नव झंकार। कार्यक्रम में हरि प्रकाश नामदेव, महेश प्रसाद नामदेव, आर्थव नामदेव सहित समस्त आयोजन कर्ता उपस्थित रहे। अंत में अतुल नामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया।