रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। महाशिवरात्रि के महापर्व पर 18 फरवरी शनिवार को गुरसरांय व क्षेत्र के सभी देवालयों धार्मिक स्थानों पर हर हर महादेव,ॐ नमः शिवाय के मंत्रोंउच्चारण के साथ भोलेशंकर का जलाभिषेक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया और मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए महिला पुरुष वृद्ध जवान बच्चे सब के सब घंटो लाइन लगाए देखे गए और पूरे दिन के साथ आज रात्रि को भी भजन आदि धार्मिक कार्यक्रमों को किया जा रहा है जिसमें गुरसरांय थाने के मन्दिर शिवालय मुहल्ला धनाई दिब्बन यादव के पास बने शिव परिवार मन्दिर में,हरदौल मन्दिर कटरा में,तालाब माता मन्दिर, बाल विद्या मंदिर भीमाशंकर मन्दिर, नारायणपुरा नहर की पुलिया के पास श्री मति चुन्नी देवी द्वारा प्राचीन मन्दिर को जीर्णोद्धार कराकर भव्य धार्मिक कार्यक्रम 24 घंटे का चालू था जहां भी भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।