गुरसरांय थाने की बेहतरीन सोच विवाह घर व डीजे संचालकों की बैठक में बताया 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे न होगी हर्ष फायरिंग नहीं तो चलेगा कानून का डंडा

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षाओं से लेकर आगामी त्योहारों को देखते हुए बेहतरीन शांति व्यवस्था के साथ-साथ कानून का धरातल पर शत-प्रतिशत पालन हो को देखते हुए बेहतरीन पहल करके कस्बा गुरसरांय के सभी विवाह घरों से लेकर डीजे संचालकों की 16 फरवरी गुरुवार को थाना परिसर में होटल,लॉजों,डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाई।जिसमें सभी लोगों को बताया गया कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे शादी समारोह में नहीं बजेंगे और जो बजेंगे भी इस अवधि में उसमें ध्वनि अधिक तेज न हो ताकि किसी के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।वहीं बोर्ड की परीक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि स्कूली बच्चों को कोई परेशानी न हो।वहीं विवाह घरों में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है इसका सभी लोग पूरी मुस्तैदी से पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जावेगी।वहीं 15 फरवरी को रात्रि तेज गति से दो डीजे पकड़े गए थे जिन्हें कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया और भविष्य के लिए कठोर चेतावनी दी गई।आज थाने परिसर में विवाह घरों के संचालकों से लेकर डीजे संचालक लगभग 60 लोग इस मीटिंग में सम्मिलित हुए जिसमें विनीत गार्डन के रामजी अग्रवाल,माधव पैलेस के अंकित विदुआ,खुशबू पैलेस कमलेश पटेल,द्रगपाल पटेल मड़ोरी, कृष्णगोपाल श्रीवास्तव,महेश पाठक, चक्रेश जैन,वसंत मोदी,रूपेश परिहार,प्रताप शिवहरे,हरिओम सक्सेना,अन्नू वर्मा डीजे संचालकों में रविन्द्र,रहीश,विशाल,गोपाल,श्रीराम, संदीप,सुनील,राहुल,रौनक,मुन्ना नवी,मुकेश,जानवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *