रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। ग्राम घुरैया थाना टहरौली निवासी लालजी पुत्र मनोहर सिंह जब 13 फरवरी 23 की रात्रि लगभग 10 बजे कस्बा गुरसरांय में नई बस्ती निवासी अपने रिश्तेदार सुरेश पटेल पूर्व पार्षद के घर शादी समारोह में आया हुआ था और घर के अंदर गया लौटने के कुछ ही देर बाद जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक हीरो इस्प्लेंडर प्रो यूपी 93 एएच 1216 मौके से गायब थी। इसकी सूचना लिखित थाना गुरसरांय में देने पर गुरसरांय पुलिस ने धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही चालू कर दी है।