अमित संज्ञा ब्यूरो चीफ ललितपुर
ललितपुर। गुरुवार के दिन गल्ला मंडी के सामने न्यू हॉलैंड तिवारी ट्रैक्टर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ग्रामों से आये किसान सम्मिलित हुए। किसान गोष्ठी के दौरान न्यू हॉलैंड कंपनी से आए हुए सीबीयू मैनेजर रितेश कपूर ने न्यू हॉलैंड 3600 सुपर ट्रैक्टर की भव्य लॉन्चिंग की और उसकी विशेषताएँ बताई। इस अवसर पर जयशंकर प्रसाद द्विवेदी उमाकांत मिश्रा स्वतंत्र कुमार मोदी, ब्रजेश तिवारी,मुकेश पांडे शास्त्री अजय जैन पहलवान अमित यादव , अमर सिंह गौर लक्ष्मीनारायण आचार्य जी, विनय नायक सिंदवाहा , सौरभ पाठक सौरव गोस्वामी रमेश राय , राजीव पुरोहित कैलाश कुशवाहा मेंबर साहब संतोष ठेकेदार, पप्पू राजा दैलवारा ,चाली राजा कालोथरा निभान सिंह सेमरा सहित करीब दो सैकड़ा किसानों ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज की कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे। इस दौरान बड़े पर्दे पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की जानकारी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से दी गई इसके उपरान्त स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने किसान गोष्ठी में दी गई जानकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह की किसान गोष्ठी आयोजन करने के लिए प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन संज्ञा ने किया। तिवारी ट्रैक्टर के प्रोपराइटर रमाकांत तिवारी ने सभी के वंदन अभिनंदन के साथ साथ उनके आगमन पर आभार प्रकट किया