रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है आज से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए नगर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं नगर के खैर इंटर कॉलेज के भवन एवं श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार इंटर कॉलेज में परीक्षाएं होंगी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई जाएगी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं पुलिस बल भी तैनात रहेगा। यदि कोई भी नकल माफिया या नकल कराते हुए या करते हुए पकड़ा जाता है तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार एवं थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। खेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक धनप्रकाश तिवारी ने बताया कि केंद्र पर हाईस्कूल के 594 एवं इंटरमीडिएट के 600 परीक्षार्थी सहित कुल 1194 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । इसी तरह महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह परिहार ने बताया कि केंद्र पर हाईस्कूल के 544 एवं इंटर के 552 परीक्षार्थी सहित कुल 1096 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक गायत्री सेन स्टैटिक मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार रहेंगे।