दूसरे दिन भी दो गैंगिस्टर अपराधियों की दो मोटर साइकिल पुलिस ने की कुर्क

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा –समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं अपराध से अर्जित की गयी दो गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के क्रम में दूसरे दिन कटेरा पुलिस द्वारा दो मोटर साइकिल को कुर्क कर लिया गया थाना कटेरा पुलिस ने बताया की श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट झाँसी के वाद संख्या 03/23 धारा 14(1)उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम 1986 के तहत अपराधी आदेश कबूतरा पुत्र राजेंद्र कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा मगरवारा थाना कटेरा की एक मोटर साइकिल क्रमांक -UP93-AN2279एच एफ डीलक्स कीमत लगभग 44484 रु0तथा वाद संख्या 2/23 गिरोहबंद अधिनियम के आरोपी केशव उर्फ़ हब्बा पुत्र लालाराम कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा ग्राम मगरवारा थाना कटेरा जनपद झाँसी की एक मोटरसाइकिल UP93-BL-
0584 एच एफ डीलक्स कीमत लगभग 57125 रु0 को थाना कटेरा पुलिस ने सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बुधवार दिनांक 15/02/2023 को कुर्क कर लिया गया कुर्की करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा, उपनिरीक्षक अजीत कुमार,महिला कांस्टेबल प्रीति ,महिला कांस्टेबल उर्मिला,कांस्टेबल अलोक कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *