पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महेन्द्र फौजी ने कहा कि देशहित में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कोटि कोटि नमन करता हूं और संकल्प लेता हूं कि हमारे सभी रिटायर्ड फौजी और देश के समस्त युवा राष्ट्र रक्षा के लिए उनकी शहादत का संकल्प लेते हैं इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि देश को हम जवानों की जब भी जरूरत होगी हम पूरी ताकत और क्षमता से इसका कर्ज अदा करेगे। इस अवसर पर रामकुमार सिंह,सुनील सिंह चौहान,सार्थक नायक,कौशल किशोर,फूल सिंह परिहार,शौकीन खान,मुन्ना सेमरी पूर्व प्रधान, सुरेश सोनी सरसैडा,विशाल पटेल अड़जरा,सुनील जैन डीकु,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर नगर के कटरा बाजार स्थित बड्स एन ब्लूम्स स्कूल में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारी दीदी कविता अपनी आश्रम की बहनों सहित मौजूद रहीं l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्वलन से हुई l कार्यक्रम में दीदी कविता ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाते हुए उन्होंने नेक नागरिक बनने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें आपस में प्रेम भाईचारा, त्याग ,अपने माता-पिता ,गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान एवं छोटों को स्नेह करने की सीख दी l इस मौके पर बच्चों में एकाग्रता लाने के लिए उन्हें मेडिटेशन के टिप्स भी दिए l बच्चों से मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई में मन लगाने को कहा।टीचर उकसा ने वीर शहीदों को ‘अर्पित’वीर रस में कविता पाठ किया। इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ने ब्रह्मकुमारी बहनों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरज पाठक ने किया l विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य आशीष खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *