रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा –समाज विरोधी क्रियाकलाप एवं अपराध से अर्जित की गयी दो गैंगस्टर की चल अचल संपत्ति को कटेरा पुलिस द्वारा कुर्क कर लिया गया थाना कटेरा पुलिस ने बताया की श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट झाँसी के वाद संख्या 03/23 धारा 14(1)उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम 1986 के तहत अपराधी आदेश कबूतरा पुत्र राजेंद्र कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा मगरवारा थाना कटेरा की पत्नि मोनिका पत्नि आदेश कबूतरा की मौजा मगरवारा थाना कटेरा जनपद झाँसी की भूमि खाता संख्या 0840 गाटा सांख्या 120 रकवा 0.352 हेक्टेअर की लगभग 281600 मूल्य की तथा वाद संख्या 2/23 गिरोहबंद अधिनियम के आरोपी केशव उर्फ़ हब्बा पुत्र लालाराम कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा ग्राम मगरवारा थाना कटेरा जनपद झाँसी की एक मोटरसाइकिल UP93-BE-
9742एच एफ डीलक्स कीमत लगभग 39900रु0 को मजिस्ट्रेट /नायाब तहसीलदार रामदत्त व लेखपाल हरिओम की मौजूदगी में थाना कटेरा पुलिस ने सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डुगडुगी कराते हुए मंगलवार दिनांक 14/02/2023 को चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गयी कुर्की करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, उपनिरीक्षक सहदेव सिंह, महिला कांस्टेबल कीर्ति, कांस्टेबल अलोक कुमार मौजूद रहे
दो गैंगिस्टर अपराधियों की तीन लाख कीमत की चल अचल संपत्ति पुलिस ने कुर्क की
