मुस्करा हमीरपुर!
3000 मीटर मैराथन दौड़ी छात्राएं। “लड़की हूं लड़ सकती हूं” के बैनर तले कांग्रेस कमेटी की ओर से 3000 मीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र के सभी विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कांग्रेस कमेटी के अश्वनी पांडे व उनकी टीम द्वारा आज कस्बा के मुस्करा हमीरपुर हाईवे पर 3000 मीटर छात्राओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सभी विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। यह दौड़ कस्बा के हमीरपुर हाईवे पर अर्जुन चाचा के मकान से लीलावती पेट्रोल पंप के आगे पुलिया तक निर्धारित की गई। जिसमें आयोजक ने बताया कि हाईवे पर मैराथन दौड़ के लिए एसडीएम मौदहा से परमिशन लेने के बाद दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसके चलते आधे घंटे के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हाईवे को रोक दिया गया। दौड़ में लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभा किया। जिसमें कस्बा की छात्रा अदीबा जोहा ने प्रथम स्थान, जयलाल स्कूल की छात्रा प्रतिमा ने द्वितीय स्थान और जीआईसी की छात्रा साकिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः 5000, 3000 और 2000 की धनराशि के साथ प्रमाण पत्र भी पुरस्कार के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पीसीसी सदस्य रचना वर्मा राठ, जीतेंद्र द्विवेदी, राजा पांडे, पुनीत पालीवाल पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, चौहान सागर सिंह, रामप्रकाश शुक्ला आदि के द्वारा दिया गया। तो वही अंतिम 10 छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मैराथन की व्यवस्था में विनीता राजपूत, राशिद अहमद, भारतेंदु, जुनैद, भूरा, आलोक आदि लगे रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अमित त्रिवेदी