आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी मोंठ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली पीस कमेटी की बैठक।

रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर

समथर।आगामी महाशिवरात्रि पर्व को द्रष्टि गत रखते हुए समथर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मोंठ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली पीस कमेटी की बैठक। झांसी कस्बा समथर के समथर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मोंठ जीतेन्द्र सिंह वीरवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के अन्तर्गत फीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शिव बारात के विषय में नगर के शिवभक्तों एवं नगर के शुभ्रांत नागरिकों से वार्तालाप की। वहीं शिव बारात के आयोजक मंडल कमेटी के सदस्यों से शिव बारात के तहत नगर भ्रमण, विधुत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं देवस्वरूप निकलने वाली झांकियों के विषय में पूर्ण जानकारी ली। सभी से वार्तालाप करने के उपरांत उपजिलाधिकारी जीतेन्द्र सिंह वीरवाल एवं क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने निर्देश दिया।कि महाशिवरात्रि पर्व एक खुशियों का त्योहार है।इसे सभी लोग श्रद्धा भाव से प्रेम पूर्वक मनाये। यदि कोई भी अराजक तत्व फैलाता है तो सीघ्र जानकारी दें। उस पर सत्य कार्यवाही होगी।वहीं थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा को निर्देश दिया कि शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। इस मौक़े पर सभी पत्रकार एवं नगर के सभी सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *