महाशिवरात्रि,होली महापर्व को लेकर गुरसरांय थाने में शांति समिति की मैराथन बैठक हुई

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। महाशिवरात्रि, होली आदि त्योहारों को लेकर गुरसरांय थाना में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह की अध्यक्षता में और डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार, इंजीनियर ललतेश यादव,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अरविन्द्र कुमार की विशेष उपस्थिति में कस्बे के गणमान्य नागरिको की बैठक हुई।शांति समिति की बैठक में अतिक्रमण,बिजली व्यवस्था और सफाई व्यवस्था के साथ साथ धनाई तालाब पर से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर विशेष चर्चा हुई।जिस पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने नगर पालिका और अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अधिकारी को अविलंब निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ साथ जल्द से जल्द कार्यवाही के बारे में अवगत कराने को कहा ताकि जनता को किसी भी अतिक्रमण से परेशानी न हो वहीं सहायक अभियंता विद्युत ललतेश यादव ने कस्बे में जहां जहां विद्युत लाइन जर्जर एवं ढीली है और साथ विद्युत टाइमिंग के संशोधन के बारे में जनता की मांग अनुसार परिवर्तन और बेहतर व्यवस्था बनाए जाने हेतु आश्वासन दिया वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने आम जनता की हर समस्या का तत्काल निस्तारण तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त बनाने में सभी आम जन से मिल रहे सहयोग की सराहना की और बेहतरीन व्यवस्था बनाने को कहा।इस दौरान गुलाबचंद्र जैन,आत्माराम फौजी,कुंवर रामकुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार,फूल सिंह परिहार, कौशल किशोर,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,राजीव सोनी,शौकीन खान,आशुतोष गोस्वामी,सुनील जैन डीकू, अखिलेश तिवारी,संदीप श्रीवास्तव,श्याम शिवहरे पूर्व पार्षद, शिवराम कुशवाहा करगुवा प्रधान,राजू वाला पार्षद,संजीव कुमार प्रधान नगरा,इंजीनियर रामस्वरूप घोष प्रधान बंकापहाड़ी,नजीर माते, प्रतिपाल सिंह घोष,नितिन स्वामी,राजू पाठक आमली समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एसपी ग्रामीण की देख रेख में गुरसरांय पुलिस ने किया पैदल मार्च

जब शांति समिति की मीटिंग समाप्त हुई उसके तुरंत बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी के संयोजन में महिला/पुरुष ने गुरसरांय की प्रमुख सड़कों पर पैदल मार्च किया जो अपने में गुरसरांय पुलिस की बेहतरीन चुस्त दुरुस्त व्यवस्था का बयान दे रही थी और राहगीरों से लेकर आसपास के दुकानदार उत्सुकता से देखते नजर आए। इस दौरान एसएसआई शेरपाल सिंह,एसआई महेश कुमार,एसआई फूल सिंह,महिला कांस्टेबल पूजा राठौर, कुंती,राघेश कुमारी,गरिमा उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *