विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी। माँ अम्बे हौंडा आवाश विकास शिवपुरी रोड झाँसी में हौंडा मोटर साईकिल & स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रेजिनल मैनेजर शशांक राजदान सान एवं हौंडा मोटर साईकिल & स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल मैनेजर ब्रजेश उपाध्याय सान, एरिया इंचार्ज विनोद बुधोड़ी, शुभम तिवारी, एरिया इंचार्ज डायरेक्टर के एल मिश्रा, गिरीश मिश्रा के द्वारा स्कूटर एक्टिवा H स्मार्ट की भव्य लॉन्चिंग की गई जिसमे गिरीश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में बताया की हमेशा अग्रणी स्थिति बरकरार रखते हुए हौंडा एक्टिवा अपनी आकर्षक अपील के साथ देश के सभी आयु के वर्गों के राइडर को लुभाती रही है पिछले दो दशकों के दौरान ब्रांड एक्टिवा ने सिर्फ तकनिकी बदलाब से होकर गुजरी है बल्कि हर नए अपडेट के साथ पहले से अधिक शार्प ट्रेंडी और आकर्षक अपील देती रही है और एक्टिवा के अपने सातवें जनरेशन के साथ जिसका नाम H स्मार्ट जिसमें ,अलोव व्हील एवं स्मार्ट चाबी की 2023 H स्मार्ट के साथ हमें ख़ुशी है की हम एक्टिवा को नए सातवें अवतार में लेकर आये है जो स्मार्ट चाबी के एवं रिमोट के साथ उपभोक्ताओं से बेजोड़ आकर्षक का वादा करती है एक्टिवा H स्मार्ट फ्रंट से लेकर रियर में ग्रैब रेल्स तक लग्जरी का बेतरीन ताल मेल है डायरेक्टर गिरीश मिश्रा के मुताबिक आज यहाँ प्रत्येक गाड़ी की खरीद पर निश्चित उपहार ग्राहकों को वितरित किये जायेंगे साथ ही अन्य प्रकार के आकर्षक योजनाएं ग्राहकों को दी जा रही है। इस दौरान ग्राहकों को कम ब्याज दर कम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस सुबिधा दी जा रही है साथ ही प्री बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गयी है इस दौरान मुख्य रूप से माँ अम्बे हौंडा के शशिकांत सैनी, विकास सिंह, राज वर्मा, अर्जुन, अखिल रैकवार सहित आदि मौजूद रहें। जिसका संचालन श्रति सोनी द्वारा किया गया।