विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी –पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी व श्रीमान वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी झाँसी/आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.02.23 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई से 01 शातिर मोबाइल चोर पुष्पेन्द्र अहिरवार की गिरफ्तारी करते हुये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुष्पेन्द्र अहिरवार पुत्र देवी दयाल निवासी चकारा थाना लहचूरा जिला झाँसी उ0प्र0 बताया गया है।अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।चलती ट्रेनो/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन एवं कीमती सामान आदि चोरी करना है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम रणविजय बहादुर सिंह, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार ,उमेश कुमार जीआरपी झाँसी अनुभाग पुलिस टीम ने अभियुक्त को दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया ।