घर में घुसकर जान से मारने की नियत से की फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल,और पुलिस आला अधिकारियों से की शिकायत

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। घर में घुसकर दबंगों ने जान से मारने की नियत से की फायरिंग पीड़ित किसी तरह पिछले दरवाजे से भागकर बचा सका जान और 112 नंबर पुलिस को सूचना देने पर किसी तरह पीड़ित थाना पहुंचा लेकिन घटना के 3 दिन होने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज न होने पर शिकायत पहुंची मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुष्पराज सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम पठा थाना एरच जिला झांसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 92316600003566 पर 12 फरवरी 2023 को दर्ज करते हुए बताया कि 9/10 फरवरी 2023 की रात्रि लगभग 1:30 बजे लगभग अपने घर में सो रहा था उसी दौरान गांव के अरविंद कुमार पुत्र लखनलाल, गौरव सिंह पुत्र अरविंद कुमार, महेन्द्र सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह, संजय सिंह पुत्र लखनलाल जबरिया प्रार्थी के घर में घुस आए और प्रार्थी को जान से मारने की नियत से असलाहों से फायरिंग की किसी तरह पीड़ित पिछले दरवाजे से भागकर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी और थाना एरच उसी समय पहुंचा और आपबीती घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिस पर दो दिनों से एरच पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर पीड़ित को टाल रही है और उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई जिस पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस के आलाअधिकारियों को फोन पर आपबीती बताते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *