महाप्रबंधक जल संस्थान ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।महाप्रबंधक जल संस्थान ने गुरसरांय शाखा सहित अन्य शाखाओं का किया अचानक निरीक्षण।
जल संस्थान झांसी के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य एवं उनके साथ लेखाकार मो०शफीक खाँन सुबह10 बजे अचानक वढवार झील फिल्टर पहुंचे वहां उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओ को सुना अजय कुमार अवर आभियन्ता साफ सफाई कराने के निर्देश दिए साथ ही इन टैकबेल पर सुरक्षा रेलिंग लगवाने साथ ही खराब पड़े हैंडपंपों एवं लीकिजो को तुरंत ठीक कराने की आदेश दिए महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्य गरौठा पहुंचकर गरौठा वासियों को कैसे अच्छी जलापूर्ति मिल सके इस पर विस्तृत चर्चा की साथ उन स्थानो को देखा जहाँ पर सी.आर.डव्लू का निर्माण कराया जाय।
गरौठा कार्यालय की मरम्मत कराने सहित पेयजल आपूर्ति को और वेहतर वनाने के निर्देश दिये। इस मौके पर गोविंद सिंह सिसौदिया, प्रेमनारायण लिपिक, पकंज सक्सेना, ग्या प्रसाद, शिवम मोर्य, आनंद,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *