संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोठ ।कोतवाली क्षेत्र के मोठ समथर मार्ग का है, जहां एक बाइक पर सवार बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल सुनील पुत्र बलराम उम्र 32, स्पर्श पुत्र सुनील उम्र 8 वर्ष, सुषमा पत्नी सुनील एवं सुनील की सास सुषमा भी बाइक पर सवार थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग बाइक के माध्यम से सेवड़ा से मऊरानीपुर जाने के लिए निकले, जहां उन्होंने रास्ते में ग्राम बेलमा से अपनी सास सोमवती को बाइक पर बैठा लिया, उसके बाद मऊरानीपुर के लिए बाइक से ही निकल पड़े, जैसे ही वह मोठ थाना क्षेत्र के मोठ समथर मार्ग पर मंडी गेट के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक असंतुलित हो गई, जिससे गिरकर चारों लोग घायल हो गए, इस घटना में सुनील और उसका पुत्र स्पर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, साथ ही उसके पुत्र स्पर्श की हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।